Once we start Puja, one of the main obstacles we face is concentration, other thoughts keep coming to the mind. That may be due to chanting or impressions in the subconscious mind. In this video we will give some useful tips on how to improve concentration during puja. Watch the video to know more.
कईं बार ऐसा होता हैं की हम जैसे ही पूजा करने के लिए बैठते हैं या भगवान् की ओर ध्यान लगाते हैं वैसे ही हमारा ध्यान भटकने लगता है|ईश्वर की राह पर चलने वाले खास कर इस बात से परेशान रहते हैं कि उनका मन बहुत भटकता है। मन में उठने वाले तरह-तरह के विचार उन्हें परेशान करते हैं। तो सवाल है कि उन विचारों को या फिर अपने मन को पूजा करते वक्त कैसे करें काबू? आइये इसे बारे में विशेष जानकारी लेते हैं आचार्य अजय द्विवेदी जी से...