रॉबर्ट वाड्रा और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर ED ने छापेमारी की है. वाड्रा के सुखदेव विहार के ऑफिस से ईडी की टीम दस्तावेज ले गई है. वहीं रॉबर्ट वाड्रा के वकील ने कहा है कि चुनाव के चलते साजिश की जा रही है. बताया जा रहा है कि ये छापे रक्षा सौदे में कुछ लोगों द्वारा कथित रिश्वत लेने के संबंध में मारे गए हैं. सूत्रों के मुताबिक छापे दिल्ली और बेंगलुरू में तीन जगहों पर मारे गए. स्काईलाइट हॉस्पिटलिटी के सुखदेव विहार के ऑफिस में भी छापेमारी की गई है.