हरदोई: एक दिन की कोतवाल बनी तीन छात्राएं, निभाई पुलिस की जिम्मेदारी

Views 274

Hardoi three girl became inspector one day

हरदोई। पुलिस और जनता के बीच नजदीकी बढ़ाने और जनता में अपनी अच्छी मित्र की छवि प्रस्तुत करने के लिए हरदोई पुलिस ने एक सराहनीय काम किया। हरदोई के वेणी माधव इंटर कालेज की तीन छात्राओं को हरदोई पुलिस ने एक दिन का इंस्पेक्टर बनाया है। इतना ही नहीं छात्राओं ने पुलिस की हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाया, वहीं मैसेज दिया कि एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा था कि 'हम अपनी तरक्की में इतना समय लगा दें के हमें दूसरे की बुराई करने का वक्त ही न मिले'।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS