Miss World 2018, is underway. Last year the crown was won by India's Manushi Chillar. The diva made her country proud by bagging the title. Winning the title of Miss World brought overnight fame and success for Manushi Chillar. As of today, a new Miss World will be crowned and here's a look at how Manushi Chhillar made us all proud. Watch this video to know every detail on the Miss World 2018 event!
#MissWorld #ManushiChillar #AnukreethyVas
बीते साल मिस वर्ल्ड बनीं मानुषी छिल्लर 8 दिसंबर को अपना ताज किसी और के हवाले कर देंगी। मिस वर्ल्ड 2018 का आयोजन इस बार चीन में किया जा रहा है। 8 दिसंबर को यह प्रतियोगिता भारतीय समयानुसार 4.30 बजे शुरू होगी। चीन के सान्या शहर में पिछले साल मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड 2018 को अपना ताज पहनाएंगी। मिस वर्ल्ड पेजेंट का यह 68 वां सीजन है और इसमें 32 देशों के प्रतिभागी भाग लेने आई हुई हैं।