India VS Australia 1st Test: Virat Kohli knocked over by Nathan Lyon in 2nd innings |वनइंडिया हिंदी

Views 147

A late strike from Nathan Lyon has kept Australia in the hunt in the first Test against India, and importantly ensured a meagre start to the series for Virat Kohli. Four years ago Kohli began a bumper tour of Australia with twin centuries at Adelaide Oval, and went on to score 692 runs at 86.50 for the campaign. This time around he has registered scores of 3 and 34 at the venue he considers his favourite outside of India.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड ओवल में जारी है. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट गंवा कर 151 रन बना लिए हैं. अजिंक्य रहाणे (1 रन) और चेतेश्वर पुजारा (40 रन) क्रीज पर हैं इसके बाद राहुल ने पुजारा के साथ 13 रन ही जोड़े थे कि जोश हेजलवुड ने राहुल को विकेट के पीछे खड़े टिम पेन के हाथों कैच आउट करा भारत का दूसरा विकेट भी गिरा दिया. पुजारा ने कोहली के साथ तीसरे सत्र में 71 रनों की साझेदारी कर टीम को 147 के स्कोर तक पहुंचाया. इसी स्कोर पर नाथन लियोन ने कोहली (34) को एरॉन फिंच के हाथों कैच आउट करा भारत का तीसरा विकेट गिराया.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS