बुलंदशहर हिंसा के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या के आरोपी सैनिक जितेंद्र मलिक उर्फ जीतू फौजी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. आज सुबह जीतू फौजी को स्याना थाने ले जाया गया. स्याना थाने में ही इंस्पेक्टर सुबोध सिंह तैनात थे..और उपद्रवियों ने थाने को निशाना बनाया था. थाने के पास के खेत में सुबोध सिंह को गोली मारी गई थी. कल सेना ने जीतू फौजी को यूपी एसटीएफ के हवाले किया था. आरोप है कि जीतू फौजी ने ही इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को गोली मारी है. राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात जीतू फौजी की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की एक टीम जम्मू-कश्मीर पहुंची थी. सेना ने जीतू फौजी को हिरासत में लेने के बाद यूपी पुलिस के हवाले किया था. हालांकि अपने ऊपर लगे आरोपों को जीतू फौजी ने गलत बताया है. जीतू के परिवार ने भी पुलिस पर झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया है. कल रात भी एसटीएफ ने जीतू से पूछताछ की. इस बीच जीतू फौजी का नया वीडियो सामने आया है जिसमें हिंसा वाले दिन वो भीड़ में नारे लगाते दिख रहा है.