Man of BJP MP using children to do labour in Farrukhabad
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में बालश्रम को लेकर अफसर और सत्ताधारी पार्टी के नेता कितने संजीदा हैं, इसका अंदाजा आप इस बात से लगाइए कि एक ठेकेदार जो सासंद प्रतिनिधि भी हैं, बच्चों से बाल मजदूरी करा रहा है। सड़क पर हो रही इस बाल मजदूरी को देखने वाले तो कई लोग हैं, लेकिन कहने वाला कोई नहीं है और वो इसलिए क्योंकि लिंक सांसद मुकेश राजपूत से जुड़ा है।
दरअसल शमसाबाद से रोशनाबाद रोड पर स्थित अलेपुर पीत धोलेश्वर गांव, जो हाल ही में नगर पंचायत में शामिल हुआ है, में करीब 500 मीटर का सड़क के दोनों तरफ नाली निर्माण का काम चल रहा है। सांसद निधि द्वारा यहां नाली का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें करीब 5 से 6 छोटे बच्चे भी काम कर रहे हैं। आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं इन बच्चों को नाली बनाते हुए...।
इस नाली निर्माण का ठेका कायमगंज के सांसद मुकेश राजपूत के प्रतिनिधि अजीत राजपूत के पास है। अब अगर एक सांसद का प्रतिनिधि भी इस तरह कानून की धज्जियां उड़ाएगा, इसका खुलेआम मखौल उड़ाएगा तो समझिए कि शासन-प्रशासन बाल मजदूरी को लेकर कितने जिम्मेदार हैं