Video: पाकिस्‍तानी सिंगर हसन जहांगीर के गाने 'हवा हवा' पर डांस करते इंडियन आर्मी के जवान

Views 20

Video: Indian Army soldiers dancing on the tunes of Pakistani singar Hasan Jahangir's song Hawa Hawa

नई दिल्‍ली। कहते हैं कि कला और संगीत ये दो ऐसे क्षेत्र हैं जो सरहदें नहीं मानते हैं। भारत और पाकिस्‍तान भले ही सात दशक पहले अलग हो चुके हैं लेकिन संगीत और कला ने दोनों देशों को बांधकर रखा है। सरहदों की रखवाली करने वाले सैनिक जब मतभेदों को भुलाते हुए पड़ोसी देश की किसी धुन पर डांस करते हैं तो इस बात पर यकीन हो जाता है। इंडियन आर्मी के जवानों का एक वीडियो इस समय व्‍हाट्स एप और दूसरे कुछ सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा जिसमें वह पाकिस्‍तान के एक गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

जो वीडियो सामने आया है वह किसी ऐसी पोस्‍ट का है जो ऊंचाई पर है। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि यह वीडियो कहां का है लेकिन इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि जवान काफी अच्‍छे मूड में हैं। ये जवान पाकिस्‍तान के मशहूर गायक हसन जहांगीर के गाने 'हवा-हवा' पर डांस कर रहे हैं। हसन जहांगीर, पाकिस्‍तान के कराची के रहने वाले हैं और एक समय में भारत में भी काफी लोकप्रिय हुए थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS