Congress' Sajjan Kumar Gets Life Term In 1984 Anti-Sikh Riots. Congress leader Sajjan Kumar has been sentenced to life in a 1984 anti-Sikh riots case by the Delhi High Court after cancelling his acquittal from a trial court. "It is important to assure the victims that despite the challenges truth will prevail," the High Court said.
तकरीबन 34 साल के बाद 1984 सिख दंगे से जुड़े एक मामले में दिल्ली हाई कोर्ट की डबल बेंच ने सोमवार को निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए सज्जन कुमार को दंगे के लिए दोषी माना और उम्रकैद की सजा दे दी. उन्हें आपराधिक षडयंत्र रचने, हिंसा कराने और दंगा भड़काने का दोषी पाया गया है. हाईकोर्ट के फैसले के बाद सज्जन कुमार को 31 दिसंबर तक सरेंडर करना होगा.
#SajjanKumar #1984Antisikhriots #Congress