The tiny bubble of optimism in the Indian ranks was burst within the first four balls of their stiff chase of 287 at the Perth Stadium on Monday. KL Rahul, his career on the line after a string of indifferent performances either side of a fourth-innings hundred at The Oval in September, tried to get his way out of a gentle inswinger from Mitchell Starc.These players should replace out of form KL Rahul
#IndiaVsAustralia#PerthTest#KLRahul#AjayRohera#MilindKumar
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट पर्थ में खेला जा रहा है। टीम इंडिया की दोनों पारियों में शुरुआत काफी खराब रही। टीम को दोनों सलामी बल्लेबाज मुरली विजय औऱ केएल राहुल एक बार फिर फ्लॉप रहे, मिलिंद कुमार ने इस रणजी ट्रॉफी सीजन में सिर्फ 9 पारियों में 1000 रन पूरे कर लिए, कर्नाटक के लिए मयंक अग्रवाल भी संभावति नामों में से एक हैं। प्रथम श्रेणी में कई आला दर्जे की पारी खेल चुके इस खिलाड़ी ने 45 टेस्ट मैच में 3521 रन बनाए हैं, पदार्पण मैच में 267 रन की लाजवाब पारी खेलकर प्रथम श्रेणी मैचों में नया विश्व रेकॉर्ड बनाने वाले मध्य प्रदेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज अजय रोहेरा को भी भारत की तरफ से खेलने के लिए मौका देने पर विचार किया जाना चाहिए