Agra: BJP MLA Udaybhan Chaudhary threatens SDM Garima Singh
आगरा। कहते है सत्ता का नश सर चढ़कर बोलता है, ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के आगरा में देखने को मिला है। यहां सीकरी से भाजपा विधायक उदयभान सिंह ने किरवाली एसडीए गरिमा सिंह को धमकाया है। भाजपा विधायक उदयभन सिंह ने धमकी देते हुए कहा कि, 'क्या आप को मुझे नहीं जानते कि मैं विधायक हूं? तुम्हें मेरी पावर का अंदाज भी है, लोकतंत्र के पावर का एहसास है?
दरअसल, तहसील किरावली में सोमवार को सैकड़ों किसान ओलावृष्टि के मुआवजे को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। किसानों के प्रदर्शन में भजापा विधायक उदयभान सिंह पर पहुंच गए। बता दें कि किसानों ने ओलावृष्टि के चेक वितरण न करने का आरोप लगाया। जिसको लेकर भाजपा विधायक और एसडीएम में पर बहस हो गई।