क्या पासवान पासा पलटेंगे या माया अखिलेश मिलकर मोदी को रोकेंगे... या फिर यूपी-बिहार का कुनबा समीकरण राहुल गांधी के पीएम बनने का सपना तोड़ देगा... दरअसल, 2019 सामने है और सियासत तेज़ी से करवट बदल रही है... तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत और डीमके प्रमुख एमके स्टैलिन के राहुल गांधी का नाम पीएम पद के लिए प्रस्तावित करने के बाद राहुल गांधी की राह आसान होने की बजाय यूपी-बिहार के पेंच में फंसकर मुश्किल हो गई है... महागठबंधन का गणित दिलचस्प हो गया है. एक तरफ यूपी में बुआ और भतीजे के अंदर ही अंदर गठबंधन की खबर है...साथ ही खबर ये भी है कि बुआ भतीजे ने कांग्रेस को इस गठबंधन से पहले ही आउट कर दिया है...इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने तो यहां तक साफ कर दिया है कि उन्हें राहुल गांधी की पीएम पद की दावेदारी मंजूर नहीं है.. स्थिति साफ है... 2019 में एक तरफ महागठबंधन होगा तो दूसरी तरफ एनडीए का गठबंधन .. लेकिन दोनों ही कुनबों में सब ठीक नहीं... और ऐसे में सवाल ये कि कुनबे की इस पॉलिटिक्स में किसका सपना टूटेगा.. मोदी का या राहुल गांधी का... अगर सपा-बसपा का गठबंधन 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में चल गया और तेजस्वी ने बाकी पार्टियों के साथ मिलकर बिहार की 40 सीटों पर कब्जा कर लिया तो न तो मोदी के लिए पीएम की कुर्सी तक पहुंच पाना आसान होगा औऱ न राहुल गांधी के लिए उस पर दावा ठोक पाना आसान होगा.. ऐसे में गठबंधन का गणित किसका गणित बिगाड़ेगा ये सवाल आज हम अपने पैनल के सामने रखेंगे जिसमें हमारे साथ जुड़ रहे हैं.