वास्तु शास्त्र के अनुसार छोटे छोटे कुछ ऐसे उपाए हैं , जो आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करके, सकारात्मक में बदल देते हैं। कम खर्च के कुछ ऐसे ही उपाए करके हम देवी लक्ष्मी के आने का मार्ग प्रसस्त कर सकते है, उन्हें अपने घर में रोक सकते है। इस वीडियो में बिना तोड़ -फोड़ के , वास्तु दोष मिटाने और घर में धन प्राप्ति के लिए वास्तु अनुकूल वातावरण बनाये रखने के उपाए बताये गए हैं।