married woman killed man in shravasti police exopsed this case
श्रावस्ती। यूपी के श्रावस्ती जिले के थाना इकौना के सीताद्वार नहर के पास 6 महीने पहले 42 वर्षीय ननके पासी की लाश मिली थी। इस संबंध में थाना इकौना में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी आशीष श्रीवास्तव ने इस मामले का खुलासा किया है।