Girlfriend ate poison in police station pratapgarh
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले से एक युवती द्वारा थाने में ही जहर खा लेने का मामला सामने आया है। युवती का एक युवक से प्रेम-प्रसंग था, पुलिस इन दोनों के परिजनों के बीच सुलह की कोशिश में जुटी थी। जहां युवती भी मौजूद थी। युवती को जब लगा कि उसके परिजन उसे युवक के साथ नहीं रहने देंगे, तो उसने खुद की जिंदगी खत्म कर लेने की ठानी। उसने वहीं जहर खा लिया। पता चलते ही पुलिस और परिजनों का हाथ पांव-फूल गए। जहर खाने से पहले छात्रा का कहना था कि उसके प्रेमी ने ही जहर खरीदकर दिया था कि हम दोनों अगर एक नहीं हो पाए, तो दोनों जहर खाकर मरेंगे। वह तो अपनी जुबान पर अड़ गई, मगर प्रेमी मुकर गया।