बड़ी बहन से संबंध बनाकर की हत्या, छोटी बहन जागी तो उसे भी मार डाला, वीडियो

Views 4

Ayodhya man murders married lover, her sister in fit of rage

अयोध्या। अयोध्या में हुई दो सगी बहनों की हत्या मामले में पुलिस ने 72 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। दोनों हत्याएं पड़ोस में रहने वाले युवक ने अवैध संबंधों को लेकर की थीं। युवक ने बड़ी बहन से फिजिकल रिलेशन बना लिए थे, बाद में उसके पति को भी बताने की धमकी दी। इस पर उस महिला (बड़ी बहन) ने भी शोर मचाने की बात कहीं। इससे वह युवक डर गया। उसने वहीं उस महिला को मार डाला। उसी समय वहां सो रही उसकी छोटी बहन भी जाग गई। इस पर युवक ने उसकी भी लोहे के पट्टी से मारकर हत्या कर दी। फिर हत्या के आरोप से बचने के लिए उसने सावधान इंडिया सीरियल देखकर सबूत को मिटाने की कोशिशें कीं। मगर, पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला।

Share This Video


Download

  
Report form