सारा अली खान की दूसरी फिल्म सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट रणवीर सिंह है। फिल्म इसका निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग मंगलवार को रखी गई जिसमें सारा और रणवीर की फैमिली उन्हें स्पोर्ट और एनकरेज करने पहुंची। स्क्रीनिंग में कई बॉलीवुड सितारे भी नजर आए, लेकिन सभी की नजरें दीपिका पादुकोण पर टिकी थीं।
https://www.bhaskarhindi.com/news/simba-special-screening-sara-and-raveer-family-gathered-to-sport-55955