दो नेपालियों के पास से बरामद हुई तेंदुए की 50 लाख की खाल

Views 399

Skin of Leopard recovered frome Smugglers in Shravasti

श्रावस्ती। यूपी में श्रावस्ती पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नेपाल से लायी जा रही तेंदुए की खाल के साथ घेराबन्दी कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि खाल की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में करीब 50 लाख है।

श्रावस्ती जनपद के मल्हीपुर थाना को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नेपाल राष्ट्र से भारत मे दो व्यक्ति तेंदुए की खाल के साथ और भी तस्करी का सामान भारत में लेकर आ रहे हैं। मुखबिर के सूचना पर एसएचओ मल्हीपुर ने दो टीम गठित की और घेराबन्दी कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बाकी कुछ अन्य साथी जो भागने में कामयाब हो गए, उनकी तलाश जारी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS