The Australian skipper, Tim Paine, who was excited with the spell from Pat Cummins, decided to troll the Indian wicket-keeper batsman, Rishabh Pant during the third day of the Boxing Day Test at Melbourne. When the young wicket-keeper came out to bat, the Australian skipper, Tim Paine decided to troll him in a classic manner. 'Big MS Dhoni is back in the one-day squad. We might this bloke down at the Hurricanes,' Paine was caught saying on stumps mic.
#IndiaVsAustralia #BoxingDayTest #RishabhPant #TimPaine
दुसरी पारी में जब मैदान पर युवा भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए तो विकेट के पीछे से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने उनके खिलाफ उग्र शब्दों का प्रयोग किया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को विकेट के पीछे कहते हुए साफ सुना जा सकता है कि युवा बल्लेबाज पंत को भारतीय वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है, वहीं भारतीय टीम में धोनी की वापसी हो चुकी है. उन्होंने इस युवा बल्लेबाज को सुझाव दिया है कि उन्हें बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेन्स के लिए खेलना चाहिए.