Trailer of Anupam Kher-starrer 'The Accidental Prime Minister' was launched on December 27. 'The Accidental Prime Minister' based on former Prime Minister Manmohan Singh, Youth Congress in Maharashtra demanded to see it before its release. Anupam Kher said that Congress Party president Rahul Gandhi, who tweeted about freedom of expression, should scold them for objecting to his film.
संजय बारू की किताब पर बनी मूवी द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर आते ही बवाल शुरू हो गया है। यूथ कांग्रेस ने धमकी दी है कि फिल्म रिलीज होने से पहले नहीं दिखाई गई तो इसे देश में कहीं भी रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। अब इस फिल्म के लीड ऐक्टर अनुपम खेर ने भी इसपर टिप्पणी की है. अनुपम खेर ने राहुल गांधी से अपने कार्यकर्ताओं को डांट लगाने की बात कही. देखें वीडियो
#TheAccidentalPrimeMinister #AnupamKher #RahulGandhi