You will not see such a love of a monkey and dog
धौलपुर जिले के बसेड़ी उप खंड के बयाना मोड़ के पास पिछले कुछ समय से एक रोचक दृश्य ने लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं। दृश्य कुछ ऐसा है कि करीब एक महीने से बन्दर को अपनी प्रजाति रास न आकर श्वान का परिवार रास आने लगा है। बन्दर और फीमेल श्वान एक साथ रहते है और दोनों में भरपूर प्रेम भी देखा जाता है।