The Accidental Prime Minister Controversy: Kirron Kher befitting answer to Congress . Bharatiya Janata Party (BJP) MP Kirron Kher backed her husband Anupam Kher-starrer 'The Accidental Prime Minister'. Calling it a 'pathbreaking' film, Kirron said that the movie should be India's official entry to Oscars this year. Watch The Video
#TheAccidentalPrimeMinisterControversy #AnupamKher #Congress #KirronKher
द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर विवाद पर किरण खेर ने कांग्रेस को सुनाई खरी-खरी | सांसद किरण खेर ने अपने पति अनुपम खेर की विवादों से घिरी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का बचाव किया है। उन्होंने कहा है कि यह मात्र एक फिल्म है, कांग्रेस बेवजह विरोध कर अड़चन पैदा कर रही है। देश में सभी को अभिव्यक्ति की आजादी है और फिल्मकार को किसी विषय पर फिल्म बनाने का अध्ािकार है।वीडियो में देखें किरण खेर ने अपने पति की विवादित फिल्म के बचाव में और क्या कुछ कहा |