यूपी के गाजीपुर में भीड़ ने एक पुलिस कॉन्स्टेबल की हत्या कर दी...बताया जा रहा है कल निषाद पार्टी के कार्यकर्ता आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे....ये लोग पीएम की रैली में जाने की कोशिश कर रहे थे...जिसकी इजाजत पुलिस ने नहीं दी...इसके बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा,,,,,शहर में तोड़फोड़ की गई...आगजनी भी किए...इस बीच कुछ लोगों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया...भीड़ ने सुरेश वत्स नाम के एक कॉन्स्टेबल को पकड़ लिया औऱ पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी...पुलिसवालों पर हमले का एक वीडियो भी सामने आया है । कुछ लोग सड़क किनारे खड़े एक सिपाही को कुछ लोग दौड़ा कर पकड़ लेते हैं । इसके बाद उसे पीटने लगते हैं । हालांकि ये वीडियो कॉन्स्टेबल सुरेश वत्स पर हुए हमले का नहीं है । कैमरों में कैद तस्वीरों के आधार पर पुलिस धरपकड़ कर रही है...अभी तक 15 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.