उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक पांच साल की मासूम की हत्या के बाद लोग सड़क पर उतर आए. राजधानी में सनसनीखेज हत्या के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर था. हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दी. खबर मिलते ही पुलिस पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने की कोशिश की गई. लेकिन भीड़ के गुस्से के सामने पुलिस की एक ना चली. जब समझाने से काम नहीं बना तो पुलिस ने लोगों को खदेड़ना शुरु कर दिया.