Uncle of BJP MLC murdered by naxalites in Bihar
औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद में 500 की संख्या में नक्सलियों ने एमएलसी के घर हमला बोल चाचा की हत्या कर दी। एमएलसी के घर के बाहर खड़ी 6 बड़ी गाड़ियों समेत कई गाड़ियों को फूंक दिया। नक्सलियों ने निर्माणाधीन सामुदायिक भवन को भी उड़ा दिया। एक बढ़ई के दुकान को भी जला दिया। यह घटना देव थाना क्षेत्र में गोदाम पर शनिवार की देर रात घटित हुई है जहां नक्सलियों ने जमकर तांडव मचाया और बीजेपी एमएलसी राजन कुमार सिंह के चाचा नगेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी यह घटना लेवी की मांग को लेकर की गई है।