India's Harmanpreet Kaur was Monday named captain of the ICC Women's T20I Team of the Year, which also includes two of her compatriots Smriti Mandhana and Poonam Yadav.Opening batswoman Mandhana and leg-spinner Yadav were also included in the ICC Women's ODI Team of the Year, which has New Zealander Suzie Bates as captain.
#HarmanpreetKaur #ICCT20IWomen'steam #SmritiMandhana
भारतीय खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर को आईसीसी ने सोमवार को यहां घोषित की गयी साल की महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का कप्तान बनाया है जिसमें स्मृति मंधाना और पूनम यादव को भी जगह मिली है। सलामी बल्लेबाज मंधाना और लेग स्पिनर यादव को न्यूजीलैंड की कप्तान सूजी बेट्स की अगुवाई में चुनी गयी एकदिवसीय टीम में भी जगह दी गयी है।यह चयन कैलेंडर वर्ष 2018 के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। हरमनप्रीत को टी20 की कमान इस साल नवंबर में वेस्टइंडीज में हुए आईसीसी महिला टी20 2018 में भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान देने के लिए मिली।