अमरोहा में मंगलवार को एनआईए और एटीएस की टीम चार संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि ये सभी गिरफ्तार किए गए चारों संदिग्ध आतंकियों के संपर्क में थे. फिलहाल में अमरोहा में एटीएस ने डेरा डाल रखा गया है. टीम ने कुछ स्थानों की रेकी भी की है. बता दें कि अमरोहा से गिरफ्तार आईएसआईएस के नए मॉड्यूल हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम का सरगना मुफ्ती हुसैन समेत चार संदिग्ध आतंकियों को एनआईए ने रिमांड पर ले रखा है. तब से संदिग्ध आतंकियों से एनआईए और एटीएस पूछताछ कर रही है.