Loksabha Election 2019, Cabinet Minister Smriti Irani and Congress President Rahul Gandhi ready for the face off in Amethi, Uttar Pradesh. On 4th January, these two political leader will visit Amethi. Watch the video and know the whole story.
लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों में सभी पार्टियां लगी हुई है । इस बीच बीजेपी और कांग्रेस बहुचर्चित सीट अमेठी में अपना दांवा ठोकना नहीं भूल रही है । यहीं वजह है कि केंद्रिय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव से पहले ही अमेठी में आमने सामने होंगे । जी हां, दोनों के बीच दावेदारी को लेकर जंग होने वाली है । वीडियो में देखें क्या है पूरा मामला ।
#Smritiirani #Rahulgandhi #Amethi