Congress announced Farmers Loan Waiver Scheme after forming Government in Madhya Pradesh, Rajasthan and Chhattisgarh . Now, Farmers Loan waiver scheme causes Fiscal Pressure for these states. The constant fiscal deficit creates difficulty for Congress. Watch The video and know the whole story.
कांग्रेस ने विधानसभा में तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीत दर्ज कराने के बाद किसानों का कर्जमाफ कर दिया था और अब इसी स्कीम के तहत राजकोषीय हालात बिगड़ते दिख रहे है । बता दें कि किसानों के कर्जमाफी के बाद से ही तीनों राज्यों में राजकोषीय हालात चिंताजनक बने हुए है ।
#Congress #Farmersloanwaiver #Fiscaldeficit