जम्मू कश्मीर में पुलवामा के त्राल इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गुरुवार सुबह मुठभेड़ जारी है। एनकाउंटर त्राल के गुलशनपोरा इलाके में चल रहा है। बताया जा रहा है कि दो-तीन आतंकी यहां पर छिपे हो सकते हैं। दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हो रही है। इस वर्ष की शुरुआत में यह कश्मीर घाटी में हुआ पहला एनकाउंटर है। सूत्रों की मानें तो इस मुठभेड़ में जैश के तीन आतंकी घिरे हुए हैं।