Kamal Nath makes U-Turn On Controversy, now Vande Mataram sung to beats of police band at secretariat. Taking a sharp U-turn from its earlier decision, the Madhya Pradesh government on Thursday announced that Vande Mataram will be sung on the first working day of every month in the secretariat. Besides this, a police band will march from Shourya Samarak to Vallabh Bhawan in Bhopal while playing Vande Mataram, the state government said. Watch video
#KamalNath #VandeMataram #PoliceBand #Congress
कमलनाथ ने वंदेमातरम् विवाद पर लिया यू-टर्न, बोले अब पुलिस बैंड के साथ गाएंगे | वंदे मातरम की अनिवार्यता पर अस्थायी रोक लगाने के बाद आरोपों को सामना कर रही मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार अब अपने ही फैसले पर यू टर्न लेती हुई नजर आ रही है। राज्य सरकार ने वंद मातरम को नया रूप देने का फैसला किया है। अब वंदे मातरम को और आकर्षक रूप में गाया जाएगा जिसके लिए नई रूपरेखा तैयार की गई है। इसके मुताबिक, अब कर्मचारी ही नहीं बल्कि आम जनता भी वंदे मातरम गायन में शामिल होगी। देखें वीडियो