अयोध्या के मन की बात सुनवाने वाले हैं । कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. उसके पहले प्रधानमंत्री का बयान आ चुका है । संघ का बयान सामने आ चुका है । वीएचपी का बयान सामने आ चुका है । प्रधानमंत्री ने दो टूक कहा है कि वो फिलहाल किसी अध्यादेश के बारे में सोच भी नहीं रहे । संघ कह रहा है कि मुझे नहीं पता कैसे रास्ता निकलेगा. लेकिन मंदिर बने । VHP के टोन भी बदले हुए हैं । 31 जनवरी को साधु-संतों का बड़ा समागम होने वाला है. अब सवाल ये है कि राम मंदिर पर अपनों के बीच ही बीजेपी घिर गई । वो क्या रास्ता निकालेगी । ऐसे समय में ये जरूरी है कि अयोध्या के मन की बात सुनी जाए । जो हम आपको सुनवाने वाले हैं । लेकिन उससे पहले हम अयोध्या को लेकर ये बता दें कि कल सुप्रीम कोर्ट में क्या होना है ?