योगी सरकार में मंत्री के पिता पर मधुमक्खियों ने किया हमला, हुई मौत

Views 1.6K

Yogi govt ministers father died in bee attack in Moradabad

मुराबादा। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मधुमक्खियों के काटने से सूबे के पंचायती राज राज्यमंत्री के पिता की मौत हो गई। उनका इलाज शहर के ही एक अस्पताल में चल रहा था जहां इलाज के दौरान वो नहीं रहे।

खतरनाक मानी जाने वाली (बी वाई) नाम की मधुमक्खी ने पंचायती राज राज्यमंत्री भूपेंद्र सिंह के पिता को काट लिया। पांच दिन पहले मधुमक्खियों के हमले में गंभीर रूप से घायल अवस्था में मंत्री के पिता को मुरादाबाद के कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS