While addressing a rally in Baripada, Odisha, Prime Minister Narendra Modi attacks Congress. Thief always wants ouster of watchman: PM Narendra Modi on Rahul Gandhi’s “chowkidar” barb at a rally at Baripada, Odisha.
#PMModi #Congress #Odisha
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा में बारीपदा की रैली में कांग्रेस पर तीखे हमले बोले. पीएम ने कहा कि हमारी सरकार देश की सेनाओं को साजिश के जाल से बाहर निकाल रही है, कांग्रेस को ये कांटे की तरह चुभ रहा है. पीएम मोदी ने कहा 'चोरों की जमात' 'चौकीदार' को रास्ते से हटाना चाहती है. देखें वीडियो