श्री गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व रविवार को धूमधाम से आरंभ हुआ ढोल नगाड़े की धुन पर सिख समाज नाचता झूमता और वाहेगुरु वाहेगुरु का उद्घोष करता आगे बढ़ा जगह जगह रास्ते में नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया इस दौरान छोटा कलाकार लोगों के आकर्षण का खासा केंद्र बना रहा