Bank Strike Today and Tomorrow that is on 8th and 9th January. It is said that, Banking services will be affected as Major Union Calls for Nationwide strike. Strike is held against the policies of Modi Government. Watch the video and know the whole story.
देशभर में 8 और 9 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल बैंक कर्मचारी करेंगे और इसके पीछे मोदी सरकार की नीतियों को बताया जा रहा है । बता दें कि बैंक कर्मचारी मोदी सरकार की नीतियों के विरोध में 2 दिन के इस हड़ताल में शामिल होंगे । माना जा रहा है कि लगभग 20 करोड़ श्रमिक इस हड़ताल का हिस्सा होंगे ।
#Bank #Strike #India