सपा नेता ने ई-रिक्शा वाले को CO ऑफिस के पास दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, किसी ने नहीं बचाया, वीडियो

Views 627

E-rickshaw driver beated by SP leader in moradabad, Video viral

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सीओ कार्यालय से 50 कदम दूर सपा नेताओं की गुंडई सामने आई है। सपाईयों ने एक ई—रिक्शा चालक को सरेराह दौड़ा—दौड़ाकर पीटा। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो वायरल होने पर पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं। पीड़ित (ई—रिक्शा चालक) तिकोनिया से सवारियां लेकर नगर में छोड़ने आ रहा था। तभी वहां से गुजर रहे स्कूटी सवार सपा नेता के भांजे से कहासुनी हो गई। बहस ही बहस में वहां सपा नेता करीब 10 लोगों के साथ वहां आ पहुंचा। ई—रिक्शा चालक की जमकर पिटाई की। वहां मौजूद भीड़ बस देखती रही, किसी भी बचाने की हिम्मत नहीं हुई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS