तहसील सदर कन्नौज के ब्लॉक जलालाबाद के तरपुरवा गांव की मोड़ पर तेज रफ्तार विक्की ने बृद्ध महिला के टक्कर मार दी। जिससे बृद्ध महिला की हालात काफी गंभीर हो गयी। मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुगरापुर में भर्ती कराया। महिला तरपुरवा गांव की ही थी जबकि विक्की सवार 3 युवक जलालालबाद के बताए जा रहे है। युवको को मौके पर ही ग्रामीणों ने पकड़ लिया।