Upper Caste Reservation Bill Passes in Rajya Sabha. Now, After the approval of President of India General Quota will be applied in every state of the country. People belongs to General Category and are poor will get 10% reservation in Government Jobs. PM Modi calls it a Historic moment for General Category.
सवर्ण आरक्षण बिल राज्यसभा में पास होने के बाद सवर्णों को अब देशभर में 10% आरक्षण सरकारी नौकरी और पढ़ाई में मिलेगा । बता दें कि बिल पास होने के बाद अब राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद ही इसे लागू किया जाएगा । वहीं, केंद्र सरकार इसे अपनी बड़ी उपलब्धि बता रहा है और पीएम मोदी ने इसे सबसे बड़ी ऐतिहासिक जीत करार दिया है ।
#Uppercastereservationbill #Rajyasabha #PMModi