दीवानी कचेहरी में बने अधिवक्ताओं के 50 चेम्बरो के अज्ञात चोरों ने ताले व खिड़की दरवाजे तोड़ पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था के दावों का जमकर माखौल उड़ाया सिविल कोर्ट में बने अधिवक्ताओं के पचासों चेम्बरों में चोरो ने ताले तोड़ व खिड़की दरवाजों के के पटरों को भी काट डाला।