घर मे चल रही हार्डवेयर फैक्ट्री में ब्लास्ट, दो मौत, तीन की हालत नाजुक

Views 129

Blast in hardware factory of Aligarh

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के थाना देहली गेट इलाके के एडीए शाहजमाल कॉलोनी में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक घर में चल रही हार्डवेयर फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ उस फैक्ट्री की तरफ दौड़ कर पहुंची तो पता चला कि फैक्ट्री में वेल्डिंग में प्रयोग लिए जाने वाला गैस सिलेंडर फट गया है।

किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया, जिसके बाद मौके पर इलाका पुलिस, फायर ब्रिगेड और प्रशानिक अधिकारियों समेत स्थानीय नेतागण पहुंच गए। सभी लोगों ने आनन फानन फैक्ट्री में मौजूद घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां से गंभीर हालत के चलते उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाके की यह हार्डवेयर फैक्ट्री निशार नाम के व्यक्ति की है जिसमें असलम, शहबाज, बंटी और राशिद नाम के युवक समेत अन्य लोग काम करते थे, जो कि किसी प्रकार के छल्ले तैयार कर रहे थे, जिसपर बेल्डिंग करते वक्त सिलेंडर में आग लग गई, और वह फट गया, इस हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही अपनी जान गंवा दी, जबकि तीन लोगों को गंभीर अवस्था के चलते मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS