BJP president Amit Shah is addressing thousands of party members at the national executive council meet in Ramlila Maidan in Delhi, Amit Shah says, ''The BJP wants Ram Mandir at the same spot. We are duty bound to build the temple and still are. It is the Congress that is causing hurdles in the process''.
#AmitShah #RamMandir #Congress
दिल्ली के रामलीला मैदान से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि हमने घोषणा पत्र में राम मंदिर के लिए वादा किया. बीजेपी चाहती है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो. लेकिन कांग्रेस इसमें रोड़े अटका रही है.देखें वीडियो