Donald Trump asks officers over infiltration , how many Pakistanis were caught at Border. US President Donald Trump during a tour of the southern border in Texas asked a law enforcement official how many Pakistanis were arrested early this week trying to illegally enter America as he was told that individuals from several South Asian nations attempted to cross the porous border with Mexico. Watch Video
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेक्सास में दक्षिणी सीमा की यात्रा के दौरान कानून प्रवर्तन एजेंसियों से पूछा कि अमेरिका की सीमा में इस सप्ताह अवैध रूप से प्रवेश करने का प्रयास करते हुए कितने पाकिस्तानियों को गिरफ्तार किया गया है।ट्रंप को बताया गया था कि विभिन्न दक्षिण एशियाई देशों के लोग मेक्सिको के रास्ते अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश का प्रयास कर रहे हैं। कानून प्रवर्तन एजेंसी के एक अधिकारी ने सीमा सुरक्षा संबंधी जानकारी दी और एक दिन पहले सीमा पर हिरासत में लिए गए लोगों की नागरिकता के बारे में जब ट्रंप को बताया तो उस पर राष्ट्रपति ने यह सवाल किया।देखें वीडियो
#DonaldTrump #Infiltration #America #Pakistan