य़ूपी की सियासत में बड़ा बदलाव हो गया है, पुरानी दुश्मनी भूल कर मायावती और अखिलेश यादव साथ आ गए हैं, मोदी के खिलाफ गठबंधन में दोनों ने राहुल गांधी को अकेले छोड़ दिया है. अब राहुल यूपी में एकला चलो रे की राह पर हैं. सपी-बीएसपी के गठबंधन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुबंई में बयान दिया है. राहुल ने कहा कि वो यूपी में दम लगाकर लड़ेंगे और सबको सरप्राइज देंगे.