विंडरमेयर योग एंव मेडीटेशन सेंटर की आर से अक्षर विहार में रविवार प्रात: योग शिविर का आयोजन किया इसमें लोगों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार करने के साथ अन्य योग क्रियाओं का अभ्यास कराया गया शिविर में शामिल लोगों ने योग को लेकर काफी रुचि दिखाई और इसे नियमित करने की बात भी कही