दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. शुक्रवार को पुलिस को कॉल मिली एक युवक ने सुसाइड कर लिया है. आशीष नाम का ये युवक एक हॉस्टल का केअर टेकर था. परिवार वालों का आरोप है कि आशीष ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसकी हत्या की गई है. घरवालों ने आरोप लगाया है कि आशीष हत्या कर उसके शव को पंखे से लटकाया गया ताकि ये सुसाइड का मामला लगे. परिवार वालों के मुताबिक आशीष का हॉस्टल के केअर टेकर से मन मुटाव चल रहा था. पुलिस ने जांच शुरु कर दी है. पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही ताकि केस को सुलझाने में मदद मिल सके.