आल्पस दवा फैक्ट्री कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन सोमवार को चौथे दिन भी चला आक्रोशित कर्मचारियों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी उनकी मांग है कि पिछले पांच माह से कर्मचारियों के रुके वेतन व पिछले तीन साल से रुकी हुई भविष्य निधि के भुगतान कीया जाए
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/haldwani/story-almora-alps-employee-protest-on-the-fourth-day-warn-of-fasting-movement-demand-for-wages-and-payment-of-provident-fund-2360849.html