मां को गाली देने पर युवक ने सगे भाई का गला चमचे से काटा, छूटे खून के फव्वारे, मौत

Views 198

Greater Noida: drunken-young man Killed by his brother

नोएडा। उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में एक युवक को उसी के भाई ने चमचा घोंपकर मार डाला। जो युवक मारा गया, उस पर अपनी मां को शराब पीकर गाली देने के आरोप मारने वाले युवक ने लगाए। मारने वाले युवक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। गिरफ्त में आने पर हत्यारे युवक ने कहा उसके भाई ने मां को गालियां दीं और वह शराब पी रहा था।मामला बिसरख थाना क्षेत्र के तिगरी गांव का है। यहां शुक्रवार को मंगल नामक युवक का शव उसके घर में ही बरामद हुआ था। युवक की हत्या गला रेतकर की गई थी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS