Lok Sabha Election 2019, PM Modi seeks Feedback on his Namo App. PM Modi appealed citizens to give direct feedback through a survey launched as NaMo APP. PM Modi assured citizens feedback on various issues will lead them to important decision.
#Loksabhaelection2019 #Modi #Namoapp
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले सभी राजनीतिक दल जनता का भरोसा जीतने में लगे है । इस दौरान पीएम मोदी ने अपने नमो ऐप के जरिए जनता से सीधे सरकार के कामकाज पर अपनी राय रखने की अपील की है । पीएम मोदी ने जनता से सभी मंत्रियों, सांसद और विधायकों के कामकाज को लेकर उनकी राय और बेहतरी के लिए सुझाव की मांग की है ।