उत्तरायणी मकर संक्रांति मेला समिति ने सोमवार को मकर संक्रांति मेले का आयोजन किया साथ ही जागेश्वर के छोलिया नर्तकों ने मेले में धूम मचाई सोमवार को गिरीताल स्थित श्री चामुंडा देवी मंदिर परिसर में उत्तरायणी मकर संक्राति मेले का मुख्य यजमान समाजसेवी अनिल कुमार मित्तल ने पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया